JAWAHAR NAVODAYA VIDYALAYA
Fatehpur Rajputan , Patiala(Punjab)
Certificate in Professional Development of Teachers (CPDT)
(An IGNOU-NVS Project)
Enrolment No.:
2450989123
Name of the Teacher:
Mukesh Kumar Modi
School Based Activity-1
Developing Life Skills Using Role Play Technique
“Cyber prahari”
हम है देश के साइबर प्रहरी
ज़न ज़न में अलख जगायेंगे
साइबर सुरक्षा के ज्ञान को
घर घर में पहुंचाएंगे
घर घर में पहुंचाएंगे
आया है नया जमाना
आया है नया जमाना
विज्ञान का जमाना
विज्ञान का जमाना
तकनीको को अपनाना
आगे कदम कदम बढ़ाना
आया है नया जमाना
नया जमाना नया दौर है
सबका अपना स्टाइल है
जिधर भी अब तुम नजर घुमाओ
यारों सबके हाथ में मोबाइल है
सबके हाथ में मोबाइल है
सबके हाथ में मोबाइल है
इंटरनेट की इस दुनिया ने
सबको ऐसे जकड़ लिया
छूटे सारे रिश्ते नाते
जब से मोबाइल हाथ में पकड़ लिया
हां मोबाइल हाथ में पकड़ लिया जी
मोबाइल हाथ में पकड़ लिया
हां तो इसमें क्या है खराबी
हर ताले की है यह हैं चाबी
नया युग जो आया है
साइबर युग कहलाया है
समय और धन को बचाता है
बटन दबाओ काम हो जाता हैl
बटन दबाव काम हो जाता है
बटन दबाओ काम हो जाता है
कोई भी बिल बटन दबाओ
स्कूल की फीस बटन दबाओ
बैंक के काम बटन दबाओ
बुकिंग कोई भी बटन दबाओ
बटन दबाओ बटन दबाओ बटन दबाओ
अरे भाई यह
इस साइबर दुनिया की तो
बात ही निराली है
यह जो उजली उजली नजर आती है
इसमें भी कुछ चीज काली है l
कितना अच्छा होता
हर कोई अच्छा होता
झूठ ना होता कोई
सच्चा ही सच्चा होता
कितना अच्छा होता
कितना अच्छा होता
हाय हाय हाय हाय
लूट गया मैं
लुट गया मैं
अरे लुट गया मैं
एक फोन कॉल से
लूट गया मैं
अरे लुट गया मैं
भाई किसने तुम्हें सताया है
इतनी उदासी इस चेहरे पर
क्यों यह मातम छाया है
किसने तुम्हें सताया है
एक फोन मुझे था आया
फोन पर कोई फरमाया
क्या फरमाया क्या फरमाया
बोला बैंक से बोल रहे हैं
अकाउंट तुम्हारा ब्लॉक हुआ है
सारे पेमेंट रुके पड़े हैं
जल्दी करो जल्दी करो
KYC अपडेट करो
OTP तुम अपना बताओ
अपना अकाउंट नंबर बताओ
इन सारी मुसीबत से मुक्ति पाओ
ए जी ओ जी , ए जी ओ जी
Lo जी सुनो जी
बिन जाने बिन समझे ना किसी को दो जी
ना KYC , ना OTP नंबर , न ACCOUNT नंबर ,
ना ADHAR नंबर
ना ना ना ना ना ना ना ना ना ना ना
ना ना ना ना ना ना ना ना ना ना ना
ना ना ना ना ना ना ना ना ना
मेरा cash vash सब loota, कोई मुझे बचा लो
जाने कहां छुपे हैं जी यह साइबर ठगी वाले
मेरा Cash Vash सब loota
कैसे लूटा कैसे लूटा
लॉटरी का मैसेज मोबाइल पर आया था लिखा था
दिए लिंक पर जरा दबाए अपने अकाउंट में लाखों पाए
लाखों पाए लाखों पाए
जैसे ही लिंक को मैंने दबाया सारा बैंक बैलेंस लुटाया
सर लुटाया सारा लुटाया
ए जी ओ जी
ए जी ओ जी lo जी सुनो जी
ऐसी मुसीबत में तुम ना फासो ji , कोई लिंक ना दबाव साइबर पुलिस को बताओ कोई लिंक ना दबाओ
अरे सखियों सुनो
मेरी सहेली ने बताया है
घर बैठे बैठे उसने
बड़ा पैसा कमाया है
हां हां बस कुछ विज्ञापन
लाइक करने हैं और अकाउंट में पैसे भरने हैं
बस लाइक करते जाएंगे
Forward करते जाएंगे
आसानी से पैसा कमाएंगे
खूब पैसा कमाएंगे, खूब पैसा कमाएंगे
पैसा यह पैसा नहीं कोई ऐसा
कैसा यह पैसा हां यह पैसा
हां यह पैसा
पैसा पैसा पैसा पैसा पैसा
बड़ा आसान है इनको फसाना
और क्या छोटा-मोटा काम बताओ
फिर अकाउंट नंबर मंगवाओ
थोड़े से पैसे अकाउंट में डालो
एक झटके में सारा निकालो , सारा निकालो
पैसे की इस लालच से कोई नहीं बच पाएगा
सबका नंबर आएगा भाई सब का नंबर आएगा
Ha ha ha ha
ए जी ओ जी , ए जी ओ जी lo जी सुनो जी
ऐसे लालच में तुम ना फासो जी , अगर फैसले जाओ ना तुम घबराओ , 1930 दबाव साइबर पुलिस को बताओ ,
1930 दबाओ
Police Police Police
शायद मेरा प्रोफाइल उसको
पसंद आया है
तभी तो उसका Friend request
इंस्टा पर मुझे आया था
उसकी प्यारी बातों पर दिल अपना आया है
दोस्त बनाकर उसको मैंने
सब कुछ बताया है
Angel priya नाम है मेरा , यह मेरा शिकार है,
इसे बर्बाद करने के लिए मेरा सारा गैंग तैयार है
उसने दिल मेरा तोड़ा
कहीं का नहीं छोड़ा
Blackmail मुझे किया है ,
दर्द मुझे दिया क्या करूं , क्या करूं , क्या करूं
कहां मैं जाऊं किस में बताऊं
बस मन करता है भाग जाऊं
अरे रुक रुक अरे बाबा रुक Security की साइट पर
देख बेटा रुक अरे रुक रुक रुक
याद रखो, याद रखो, याद रखो
Unknown friend request नहीं करनी accept नहीं करनी accept
जरा सी परेशानी से ना हो परेशान ,
रहो थोड़ा सावधान रहो थोड़ा सावधान
साइबर अपराधी से बचने की अब पूरी तैयारी है
देश की रक्षा और विकास
हमारी जिम्मेदारी है , हमारी जिम्मेदारी है
Footprint तुम्हारा छूट जाएगा
चाहे सब कुछ तुमने Delete किया
तकनीकी का सही प्रयोग ,
प्रगति की दिशा दिखाएगा
सत्य के मार्ग से भटक गए
तो जीवन में अंधकार च्छा जाएगा जाएगा
इसीलिए सब लोग सावधान रहिए
सुरक्षित रहिए क्योंकि सावधानी ही सुरक्षा है
जय हिंद जय भारत 🇮🇳
धन्यवाद
हम है देश के साइबर प्रहरी
ज़न ज़न में अलख जगायेंगे
साइबर सुरक्षा के ज्ञान को
घर घर में पहुंचाएंगे
घर घर में पहुंचाएंगे